आधुनिक समाज में
हम चल रहे है
जहाँ शून्य शिथिल समाज
लाठी थामे चल रहा है
गढ़ रहा है कुछ अंतर्द्वंद के बीज
जो एक दिन वृक्ष बनेगा
वोही विसंगतिय फैलंगी
वोही कुहाषा होगा
ये आधुनिक समाज
वस्त्रो का आधुनिकरण कर
फिर से जंगली अवस्था में ले जायेगा
जब निर्जीव हो जाएँगी
सीमाए ...
तब ये अट्टहास लगाएगा
ये आधुनिक समाज
कुछ स्वरों में क्रांति लायेगा
जो क्रांति कम "रेवोलुसन" ज्यादा कहलायेगा
बिकंगे रिश्ते मान मर्यादा
फिर से कोहरा घिर जायेगा __
आधुनिकता की राह में
सभ्यता का चोगा पहन
हम भी इतरायेंगे
स्वयं की भाषा को छोड़
दूसरी भाषा में बोलकर अपना मान बढ़वायेगे
और ये अँधा समाज बाहे फैलाये
गले से लगाएगा
ये आधुनिक समाज
ये दिन भी दिखलायेगा__
_______________________: कौशल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें